गुमशुदा मासूम बच्ची की हत्या मामले में उसकी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुमशुदा मासूम बच्ची की हत्या मामले में उसकी मां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत माधोपुर बड़ा गांव निवासी सोनू कुमार राय की मासूम पुत्री सिमरन के गुमशुदा होने और फिर शव बरामदगी के बाद इस मामले में जांचोंपरांत पुलिस ने मृत बच्ची की मां को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बच्ची के गायब होने की जानकारी मिलने पर खोजबीन के क्रम में पुलिस ने उस बच्ची के शव को उसके ही घर में चावल के ड्रम के अंदर से बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. उस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दर्ज की गई थी.

उस कांड के अनुसंधान एवं जांच के क्रम में यह बात प्रकाश में आई थी कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी मां के द्वारा ही किया गया तथा उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया था. अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की मां के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार/अस्वस्थ रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो कर उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी.

इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम- माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बता दें कि बीते 5 सितंबर को 26 दिन की सिमरन की गला घोंटकर हत्या की गई थी. हालांकि परिवार वाले उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को किए थे. क्योंकि बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी. लेकिन जांचोपरांत उस बच्ची के शव को उसी घर के चावल के ड्रम से बरामद किया गया था. जिस मामले में उसकी मां की संलिप्तता सामने आई.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़