गुप्त दान में मिली थी चांदी की मूर्ति ; चो’रों ने उस पर भी कर दिया हाथ साफ ; अब डॉग स्क्वायड टीम लगी है पीछे

गुप्त दान में मिली थी चांदी की मूर्ति ; चो’रों ने उस पर भी कर दिया हाथ साफ ; अब डॉग स्क्वायड टीम लगी है पीछे

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनकोठिया गांव स्थित मां भवानी मंदिर का ताला तोड़कर करीब 7 लाख रुपए का चांदी की मूर्ति चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. जिसको लेकर मंदिर के पुजारी श्रीकांत पांडे उर्फ मोबाइल बाबा ने दरियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमे उन्होंने बताया है कि मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मूर्ति चोरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात्रि करीब दो बजे मंदिर से आवाज सुनाई दी जिसपर दौड़ते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे तो देखा मंदिर से मूर्ति गायब है. जिसपर पुलिस को टेलीफोन पर सूचना दिया जिसपर पुलिस रात्रि में ही पहुंच जांच किया.

गुप्त दान में प्राप्त हुई थी चांदी की मूर्ति

मां भवानी मंदिर के पुजारी ने बताया कि वर्ष 2017 में शारदीय नवरात्रि के पंचमी तिथि की शाम में जब वह मंदिर पहुंचे तो देखा मंदिर में चांदी का मूर्ति रखा हुआ है. जिसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए लेकिन कुछ पता नहीं चल सका कि किसके द्वारा मूर्ति रखी गयी थी. उक्त मूर्ति का वजन लगभग दस किलो होगा. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा डेढ़ साल पूर्व पुलिस को लिखित आवेदन देकर मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगाने का विरोध किया गया था. जिसपर उस वक्त के थाना अध्यक्ष के द्वारा मुख्य गेट पर ताला नहीं लगाने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद मुख्य गेट पर ताला नहीं लगाया जाता था.

 

जिस घेरा में मंदिर था सिर्फ उसमे ताला बंद होता था. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया. वहीं डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंच खोजी कुत्ते के सहयोग से खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. वही पुलिस संदेह के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उक्त मामले में अपर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच चल रहा है. जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़