CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है, जहां गुरु पूर्णिमा के दिन मनचले गुरु ने छात्रा के साथ छेड़खानी कर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है. उक्त शिक्षक एक कोचिंग संचालक है. इस मामले में सहाजितपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित छात्रा की मां ने जनता बाजार थाने में उक्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उक्त शिक्षक जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चकमुंदा गांव निवासी जितेंद्र राय बताया गया है. जो कि तरवारा बाजार पर कोचिंग चलाता है.
बताया जाता है कि कोचिंग संचालक ने अपने कोचिंग में पढ़ने आईं एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी कर दिया. जिसके बाद गुरु के खिलाफ छात्रा की मां ने जनता बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जेएस स्टडी पांइट कोचिंग संस्थान में सिसई गांव की एक बारह वर्षीय बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी. पढ़ाई खत्म होने के बाद नाबालिग छात्रा के साथ कोचिंग संचालक ने छेड़खानी शुरू कर दी.
बारह वर्षीय छात्रा किसी तरह कलयुगी शिक्षक से अपनी जान बचाकर भागी और घरवालों को पूरी बात बताई. तब पीड़ित की मां ने जनता बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है. जनता बाजार थानाध्यक्ष निर्मला सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद कोचिंग संचालक फरार हो गया है.