Gyanvapi ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने की मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज ; हर हर महादेव के नारों से गूंजा कोर्ट परिसर

Gyanvapi ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने की मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज ; हर हर महादेव के नारों से गूंजा कोर्ट परिसर

VARANSHI DESK – Gyanvapi ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के द्वारा हिंदू पक्ष के पक्ष में दिए गए फैसले के बाद हर हर महादेव के नारों से पूरा कोर्ट परिचय गूंज उठा. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामला सुनने योग्य है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि वो इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देगा. Gyanvapi ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के मामले पर जिला जज का यह बड़ा फैसला है. वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर मां श्रृंगार गौरी की पूजा की याचिका की सुनवाई को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने इस याचिका को चुनौती देने वाली अंजुमन इस्लामिया मस्जिद कमेटी की चुनौती को खारिज कर दिया है.

सदियों पुराना है काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद

बताया जाता है कि 1669 में औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर का एक हिस्सा तोड़कर Gyanvapi ज्ञानवापी मस्जिद बनवाई थी. वहीं कुछ इतिहासकार का कहना हैं कि 14वीं सदी में जौनपुर के शर्की सुल्तान ने मंदिर को तुड़वाकर मंदिर की दीवारों पर ही Gyanvapi ज्ञानवापी मस्जिद का गुंबज बनवाया था. Gyanvapi ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर के बीच 10 फीट गहरा कुआं है, जिसे ज्ञानवापी कुआं कहा जाता है. इसी कुएं के नाम पर मस्जिद का नाम पड़ा है. ऐसी मान्यता है कि स्कंद पुराण में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वयं लिंगाभिषेक के लिए अपने त्रिशूल से इस कुएं को खोदा था. शिवजी ने यहीं अपनी पत्नी पार्वती को ज्ञान दिया था, इसलिए इस जगह का नाम ज्ञानवापी या ज्ञान का कुआं पड़ा.

Loading

12
Court E-paper