हाल सदर अस्पताल का : सिक्योरिटी गार्ड रात में स्टेथ लगाकर अपनेआप को समक्ष बैठा डॉक्टर

हाल सदर अस्पताल का : सिक्योरिटी गार्ड रात में स्टेथ लगाकर अपनेआप को समक्ष बैठा डॉक्टर

CHHAPRA DESK –   यह है छपरा सदर अस्पताल ! जहां कुछ भी हो सकता है. जहां बीते दिन आपातकालीन ड्यूटी पर चिकित्सक के अनुपस्थित होने के बाद मरीज के परिजनों में हो हंगामा किया था. वही रात होते-होते अस्पताल का एक सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर चैंबर में घुसकर गले में स्टेथ लगाकर डॉक्टर के चेयर पर बैठ गया और अपने आप को डॉक्टर समझ कर हरकत करने लगा. जिसके बाद उसके द्वारा अपना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया. उक्त सिक्योरिटी गार्ड सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात मनीष कुमार बताया गया है. उसके वायरल फोटो के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया और अस्पताल कर्मियों के द्वारा उसे मारपीट कर ड्यूटी से भगा दिया गया.

Add

बता दें कि ऐसे कर्मियों के कारण भी अस्पताल में चिकित्सक की बदनामी होती है. बता दें कि बीते सप्ताह ऐसे ही एक मामले में सदर अस्पताल में हो-हंगामा के बाद ड्यूटी पर मौजूद एक चिकित्सक पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. जबकि मरीज के परिजन डॉक्टर को पहचानते भी नहीं थे. बताते चलें कि सदर अस्पताल में ड्रेस कोड नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. वही लाख प्रयास के बाद भी सदर स्थल से दलाली नहीं रुक पा रही है.

Loading

20
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़