CHHAPR DESK – सारण जिला के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत अखिलपुर पंचायत के रामदाशचक गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तीन सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि, एक बहन को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया. मृत बच्चियों की पहचान स्थानीय निवासी भुलेटन महतो की 11 वर्षीय पुत्री गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय पुत्री मंतुरानी कुमारी और 7 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गई हैं. बताया जा रहा है कि चारों बहने दोपहर में घर के पास पानी भरे गड्ढे या तालाब के किनारे खेलने गई थीं. उसी दौरान नहाने के क्रम में वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह एक बच्ची को बाहर निकाल लिया,

लेकिन तीनों को बचाया नहीं जा सका. जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर हाल-बेहाल है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराये जाने को लेकर पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है.

![]()

