
CHHAPRA DESK – मुगलकालीन खनुआ नाल के पुनर्निर्माण में धांधली को लेकर आज मोहन नगर स्थित विवाह भवन में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कविता सिंह ने की. बैठक में खनुआ नाला के अतिक्रमण एवं पुनर्निर्माण में धांधली को लेकर विशेष चर्चा की गई. जिसमें बताया गया कि खनुआ नाला की वास्तविक चौराई 18 फीट से 36 फीट है. जबकि मात्र 10 फीट पर ही इसका निर्माण कराया जा रहा है. वही इस नाले के ऊपर अभी भी एक मिठाई की दुकान, शौचालय का सेफ्टी टैंक एवं सार्वजनिक शौचालय है. जो वास्तविक चौराई का लगभग आधा हिस्सा है. इसी नाले से पूर्वी शहर के जल जमाव का निकासी होता है.

खनुआ नाला की चौड़ाई कम होने से शहर में जल जमाव की स्थिति बनती है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कविता सिंह ने खनुआ नाले के निर्माण में कथित गड़बड़ी के संबंध में संबंधित पदाधिकारी डीएम और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने की बात कही. उन्होंने बताया कि छपरा के पश्चिम श्यामचक मोहल्ले में नगर पालिका के द्वारा गैर कानूनी ढंग से कूड़ा गिराया जा रहा है. जिसका विरोध शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा. बैठक में अधिवक्ता सियाराम सिंह ने कहा कि कानूनी कार्य के संबंध में वह अपनी निशुल्क सेवा देंगे.

सभा के अंत में सुनील शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए यह बताया कि शीघ्र पूरे वार्ड नंबर 33 मोना मोहल्ला में नागरिक सुविधाओं का सर्वेक्षण करके विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी तथा संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में वेटरेनस फोरम अध्यक्ष डॉ बीएनपी सिंह, कविता सिंह, सुनील कुमार शर्मा, मुकेश राज राय, सियाराम सिंह अधिवक्ता, इंद्रजीत पाल, गोपाल प्रसाद, शशिकांत सिंह राठौड़, अनिल कुमार, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पुलिस राय, अनिल शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए.

![]()

