हरिहर नाथ कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शीघ्र होगा प्रारम्भ, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कराया जायेगा इसका निर्माण : मंत्री

हरिहर नाथ कॉरिडोर के निर्माण का कार्य शीघ्र होगा प्रारम्भ, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कराया जायेगा इसका निर्माण : मंत्री

 

CHHAPRA DESK –  कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वावधान में जिला प्रशासन सारण द्वारा दो दिवसीय हरिहर महोत्सव का आयोजन 1 – 2 दिसंबर की अवधि में बाबा हरिहर नाथ मंदिर के समीप सोनपुर में किया जा रहा है. आज मंत्री पर्यटन विभाग सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन विभाग बिहार द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहर नाथ कॉरिडोर को विकसित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से हरिहर नाथ कॉरिडोर का निर्माण होगा.

 

शीघ्र ही समस्त प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा. निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इसका निर्माण कराया जायेगा. वहीं जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में हरिहर नाथ कॉरिडोर की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राधिकृत विशेषज्ञ एजेंसी द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है, इसके उपरांत समयबद्ध तरीके से पूरी परियोजना को धरातल पर उतारा जायेगा. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित हरिहर नाथ मंदिर प्रबंधन के सदस्यगण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़