फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता गिरफ्तार ; पहले भी जा चुके हैं जेल

फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता गिरफ्तार ; पहले भी जा चुके हैं जेल

 

CHHAPRA DESK –  फर्जीवाड़े में छपरा के कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कांग्रेस नेता कमलदेव नारायण शुक्ला हैं. जिनको छपरा मुफ़स्सिल थाना एवं पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उनके पटना स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि वह इससे पहले भी जेल जा चुके हैं. बता दें कि वह छपरा शहर के मुफस्सिल थाना कांड संख्या 10/2006 में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 486/34 तथा अन्य धाराओं में फरार चल रहे थे.

जिसको लेकर छपरा मुफ़स्सिल थाना एवं पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उनको पटना के आवास से गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात हो कि 2015 से ही पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के उपरांत उन्होंने न्यायालय में समर्पण नहीं किया था. जिस पर पुनः उच्च न्यायालय के सख्त निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी पटना कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता के ऊपर फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह बहुत दिनों तक जेल काट चुके हैं.

Loading

67
2
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़