हरियाणा से कमाकर भेजता था रूपया तो चलता था घर का खर्च ; सड़क हा’दसे में मौ’त के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हरियाणा से कमाकर भेजता था रूपया तो चलता था घर का खर्च ; सड़क हा’दसे में मौ’त के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव के एक युवक की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हो गई. उसकी मौत के बाद घर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि उसी की कमाई से पूरे घर परिवार का खर्च चलता था. इस घटना की सूचना जैसे ही छपरा उसके गांव पहुंची घर वालों में कोहराम मच गया. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव निवासी धर्मदेव सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अमर कुमार सिंह बताया गया है. मृतक का शव शुक्रवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया.

इस घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत के यमुनानगर में प्लाई फैक्ट्री में काम करता था. वहीं पर ड्यूटी से निकलते ही रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि उसकी दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. उसको 8 महीने की बच्ची हैं. वह दो भाईयों में बड़ा था. उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता था.

Loading

72
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़