PATNA DESK – पटना के बाढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हुई है. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन की बताई जा रही है. घटना देर रात्रि की बतलाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों डॉक्टर अपनी कार से नवादा स्थित अपने नर्सिंग होम जा रहे थे. तभी धुंध होने के कारण कार हाईवे से जा टकराई और यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मृत दोनों डॉक्टरों की पहचान सिवान जिला के रहने वाले डॉ अभिषेक श्रीवास्तव और मोतिहारी जिला के निवासी डॉ नियाज अहमद के रूप में की गई है.
पटना से नवादा जा रहे थे डॉक्टर
इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृत दोनों चिकित्सकों के परिजनों ने बताया कि उनका नवादा में नर्सिंग होम है. दोनों कार से रविवार की रात पटना से नवादा की ओर जा रहे थे. बख्तियारपुर के रुचि होटल के पास घने कोहरे की वजह से खड़ी हाईवा में कार टकरा गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.