ह’थियार के बल अ’पराधियों ने ज्वेलर्स से लू’टे 50 लाख के आभूषण ; मचा ह’ड़कंप

ह’थियार के बल अ’पराधियों ने ज्वेलर्स से लू’टे 50 लाख के आभूषण ; मचा ह’ड़कंप

JABALPUR DESK – बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है जहां एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकान से तक़रीबन 50 लाख रुपए मूल्य के ज्वेलरी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के टुनकी साह होमियो पैथिक कालेज के समीप की है.

जहाँ स्थित कोलकाता ज्वेलर्स दुकान में एक अपराधी पहले ग्राहक बन कर पहुंचा और दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाना शुरू किया. दो और अपराधी दुकान में हथियार लेकर घुसे और दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. साथ ही दुकान से तक़रीबन 50 लाख रुपए मूल्य का ज्वेलरी समेट कर अपराधी आराम से फरार हो गए. वही इस घटना के बाद मौक़े पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.जबकि लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़