CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक निजी फाइनेंस कर्मी से ₹6.47 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए हैं. घटना बीते दिन की बतलाई गई है. अपराधियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब भारत फाइनेंशियल इन्कुलजन लिमिटेड शाखा के दो कर्मी बाइक से ₹6.47 लाख हजार रुपये लेकर जा रहे थे.
तभी दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरपुर भुआल मोहल्ले में बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए स्थानीय लोगों सहित कई से आवश्यक पूछताछ करते हुए जांच में जुटी है. वहीं जांच के क्रम में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के मीरपुर मुआल स्थित बैंक के शाखा से दो कर्मी समस्तीपुर
जिले के घटाही थाना क्षेत्र के भटगांवां गांव निवासी हरेकिशुन राय का 31 वर्षीय पुत्र व बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत संजीत कुमार एवं बैंक में फिल्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत वैशाली जिला के बेल्फर थाना क्षेत्र के कटारू फतेहपुर गांव निवासी राम श्रृंगार राय का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार रुपये से भरा बैग लेकर पश्चिमी रेलवे ढाला के निकट स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में पैसा जामा कराने जा रहे थे.
उसी दौरान बैंक शाखा से कुछ ही दूर घनी बस्ती पठान टोली के समीप पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंची और अपराधियों की घर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज है अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.