CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरहट-सुतिहार पथ पर अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 90 हजार नकद, बाइक, मोबाइल व टैब लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में गड़खा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग निवासी पंकज कुमार ने डेरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि वह भारत फानेंसियल इंकलुजन लिमिटेड के परसा शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
वह महेशिया और ककरहट सेंटर से करीब 88 हजार रुपए वसूल कर खिरिकिया गांव जा रहे थे. उसी क्रम में डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरहट-सुतिहार पथ पर छप्पनकोट के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और असलहे के बल पर डिक्की में रखे 88 हजार रुपए लूट लिया. साथ ही पैकेट से पर्स छीन लिया
जिसमे दो हजार रुपए और आधार कार्ड, मोबाइल, टैब, बायोमेट्रिक 2 और बाइक लूट लिया. वहीं शोर मचाने पर गोली मार देने का धमकी देते हुए निकल गये. सभी बदमाशो की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताया गया है. सभी मुंह को कपड़ा से बांधे हुए थे. वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.