हथियार के बल पर वीडियो ग्राफर से हुए लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

हथियार के बल पर वीडियो ग्राफर से हुए लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार ; अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

PATNA DESK –  पटना के मसौढ़ी में पुलिस ने लूटपाट मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जहानाबाद के सुशील कुमार, पप्पू कुमार और मसौढ़ी के आकाश कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि 22 नवंबर को एक वीडियो ग्राफर से हथियार के बल पर कैश, कैमरा और मोबाइल की लूट हुई थी. इस संबंध में पीड़ित बादल कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. जांच टीम में शामिल सदस्यों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जिसके आधार पर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया. बता दें कि 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़