CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी ₹50 हजार की लूट करने के बाद आसानी से फरार हो गये. घटना उस समय हुई जब आभूषण दुकानदार हेमंत लाल गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान के गल्ले से ₹50 हजार लूटकर फरार हो गये. सूचना के बाद मढ़ौरा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में आभूषण व्यवसायी हेमंतलाल गुप्ता के दुकान से ₹50 हजार की लूट की गई है. पुलिwस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
बता दें कि एक दिन में यह जिले से दूसरी लूट की घटना है. इससे पूर्व मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपलिया बाजार पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने धीरज टेलकम दुकान में घुसकर हथियार के बल पर एक ग्राहक का रुपया के साथ दुकानदार से भी कुल 3 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि भागने के क्रम में दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर एक अपराधी को हथियार समेत दबोच लिया. जिसके बाद उस अपराधी की जमकर धुनाई के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सौंप दिया गया. गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव निवासी अनुभव कुमार सिंह बताया गया है. जिसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.