हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹2.925 लाख की लूट ; अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹2.925 लाख की लूट ; अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया-मशरक मुख्य मार्ग पर सीएसपी संचालक से ₹2.925 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गलीमापुर गैस एजेंसी के समीप की है. जहां दो बाईक सवार चार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को घेर कर कट्टा का भय दिखाकर 02 लाख 92 हजार 500 सौ रूपये लूट कर फरार हो गए है. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक केरवा निवासी जितेन्द्र राय है ने बताया कि वह अपने दोस्त अनुज कुमार तिवारी के साथ बाइक से मशरक सोनाटा फाइनेंस कंपनी व डेरी- बेरी डिलिवरी से 2 लाख 92 हजार 500 रुपए लेकर आ रहा था.

वह जैसे ही तरैया-मशरक मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो दो स्पेलेंडर बाइक सवार चार अपराधी, जो हेलमेट पहने हुए थे उसे घेर लिए. तब उसमें से एक अपराधी देसी कट्टा भिड़ा दिया और डिक्की से जबरन 02 लाख 92 हजार 500 रुपए निकाल लिया. साथ ही उसकी बाइक का चाबी और मोबाइल छीन कर सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद चारों रुपए लेकर तरैया की ओर भाग गए. इस मामले में उसके बयान पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़