CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व नेता व उसके बेटा समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो कि हथियार सप्लायर का धंधा करते थे. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि नगर थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान संदेह के आधार पर इंतेखाब खान को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई तो उसके व्हाट्सएप चैट से हथियार सप्लाई का खुलासा हुआ. जिसके बाद उसके आधार पर पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला निवासी किशन जायसवाल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया. जिसके द्वारा बताया गया कि वह गुड्डू खान व इंतेखाब खान के साथ मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करता है.
इन तीनों की हुई है गिरफ्तारी
वाहन जांच के दौरान व्हाट्सएप चैट से हथियार सप्लाई का खुलासा होने के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार एवं जिला आसूचना इकाई की टीम बनाकर नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला निवासी किशन जायसवाल को गिरफ्तार किया गया तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान एवं उसके पुत्र इंतेखाब खान को गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों से हथियार सप्लाई के रैकेट के विषय में गहन पूछताछ की जा रही है.
जदयू पार्टी से निष्कासित गुड्डू खान मढौरा विधानसभा से ठोकने वाले थे ताल
बताते चलें कि गुड्डू खान कुछ दिन पहले तक जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर थे और उनके द्वारा आगामी चुनाव में मढौरा विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकने के लिए प्रेस वार्ता भी की गई थी. वही राजद नेताओं के साथ फोटो वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया था. इस विषय पर पूछे जाने पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता अशरफ अंसारी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उन्हें फिलहाल पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है.