हाथों की मेहंदी छूटे नहीं कि कार के लिए दहेजलोलुप ससुराल वालों ने कर दी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

हाथों की मेहंदी छूटे नहीं कि कार के लिए दहेजलोलुप ससुराल वालों ने कर दी नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या

CHHAPRA DESK – फिर दहेज की वेदी पर एक नव विवाहित की बलि चढ़ गई. समाज चुप है. 4 महीने हुए थे शादी के. हाथों की मेहंदी के रंग अभी फीके भी नहीं हुए थे. दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज में कार, एक लाख नकद व ज्वेलरी की मांग को लेकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मामला सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मृत नवविवाहिता गौरा थाना क्षेत्र के गौरा धवन गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी काजल कुमारी बताई गई है. बीते मार्च महीने में उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ धूमधाम से हुई थी. जो कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी इंद्रदेव राय की पुत्री थी. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया और वे लोग भागे-भागे उसके ससुराल पहुंचे, जहां इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

मरने के कुछ देर पहले विवाहिता ने घर पर मारपीट करने की दी थी सूचना

इस घटना के विषय में विशेष जानकारी देते हुए मृतका के पिता इंद्रदेव राय एवं अन्य परिजन छपरा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र राय ने बताया कि आज दोपहर में काजल के द्वारा घर पर फोन कर इस घटना की सूचना दी गई थी कि ससुराल वाले दहेज में कार ₹1 लाख और आभूषण के लिए उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और घर में इसी को लेकर झगड़ा हो रहा है. हालांकि इससे पहले भी दहेज को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसको उन लोगों के द्वारा जाकर सुलझा दिया गया था. लेकिन, आज मारपीट के बाद उन्हें सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है तो वे लोग स्तब्ध रह गये और भागे-भागे वहां पहुंचे.

जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

हालांकि इस घटना की सूचना के तुरंत बाद गौरा थाना अध्यक्ष के द्वारा जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. क्योंकि, उस मृतका का शव पलंग और तकिया से सटे हुए पंखे से लटका हुआ था. पंखे से बिस्तर की दूरी इतनी नहीं थी कि उसपर फंदा लगाया जा सकता था. पुलिस भी इस नतीजे पर पहुंची कि गला दबाकर उसकी हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटकाया गया है. वहीं जांच के दौरान देर रात होने के कारण शव का पंचनामा के बाद अगले दिन पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर छपरा अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

56
Uncategorized