हाथों की मेहंदी के रंग फीके भी नहीं हुए की ससुराल वालों ने कर दी नव विवाहिता की हत्या ; 15वें दिन हत्या

हाथों की मेहंदी के रंग फीके भी नहीं हुए की ससुराल वालों ने कर दी नव विवाहिता की हत्या ; 15वें दिन हत्या

 

CHHAPRA / BHOJPUR DESK – हाथों की मेहंदी के रंग अभी फीके भी नहीं हुए थे कि नवविवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. बामुश्किल शादी के 14 दिन बीते थे और 15वें दिन हत्या से मायके वालों में मातम छाया हुआ है. वही इस मामले में शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवविवाहिता के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां थाना क्षेत्र के हैजलपुर में नवविवाहिता की हत्या हुई है. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के हैजलपुर गांव निवासी राहुल कुमार की 19 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बताई गई है.

जो कि भोजपुर जिला के बबुरा थाना के बबुरा गांव निवासी संतोष पासवान की पुत्री थी. पिंकी की हत्या के संबंध में मृतका के पिता बिरेंद्र मांझी ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की हत्या उसके पति के परिवार के सदस्यों ने दहेज के लिए की है. मृतका के पिता ने बताया कि रविवार की सुबह जब उन्होंने अपनी पुत्री से बात करने के लिए फोन किया, तो ससुर ने बताया कि पिंकी की तबीयत बहुत खराब है. जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पिंकी मृत पड़ी थी और उसके ससुराल वाले घर से फरार हो गए थे.

Add

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर बिरेंद्र मांझी और पति राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के चाचा मन्तोष पासवान, दादा राम तपस्या पासवान, भाई रवि कुमार, माता किरण देवी और बहनें नितू देवी और चांदनी कुमारी ने बताया कि 14 दिन पहले ही उनके द्वारा धूमधाम से पिंकी की शादी राहुल से की थी. उन्हें क्या पता था कि ससुराल वाले उसकी हत्या कर देंगे.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़