हथुआ मार्केट स्थित रूई दुकान में लगी आग ; चार जेनरेटर सेट समेत लाखों का सामान राख ; व्यवसायी ने कहा असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

हथुआ मार्केट स्थित रूई दुकान में लगी आग ; चार जेनरेटर सेट समेत लाखों का सामान राख ; व्यवसायी ने कहा असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हथुआ मार्केट स्थित रूई दुकान में आग लगा . घटना बीती देर रात की बताई गई है. जिससे रूई दुकान में रखे गए चार जेनरेटर सेट समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा दुकानदार को दी गई. जब तक वे लोग दुकान पर पहुंचे तब तक फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाए जाने का प्रयास जारी था. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखे चार जेनरेटर सेट समेत लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.

इस मामले में जनरेटर मलिक शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा रूई दुकानदार दयानंद राय के दुकान में चार जनरेटर सेट रखा जाता था. बीती रात असामाजिक तत्वों के द्वारा उनकी दुकान में आग लगा दिया गया. जिस कारण चार जनरेटर और रुई के कई गठ्ठर जलकर राख हो गया. इस मामले में उनके द्वारा जांच के लिए नगर थाना को आवेदन दिया गया है. उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा उनकी दुकान में आग लगाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़