ह’थियारबंद अ’पराधियों ने सीएसपी से लू’टे ₹1.24 लाख ; लैपटॉप तोड़ दो मोबाइल भी ले गये साथ

ह’थियारबंद अ’पराधियों ने सीएसपी से लू’टे ₹1.24 लाख ; लैपटॉप तोड़ दो मोबाइल भी ले गये साथ

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी से ₹1.24 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर असनी गांव का है. जहां दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी पर पहुंच लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है की बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और उनसे दो सीएसपी पर पहुंचे और सीएसपी संचालक से ₹8000 निकासी करने की बात कही.

जिसके बाद उन लोगों ने अचानक ही पिस्तौल निकाल कर उनके कर्मचारी और उन पर तान दिया. जिसके बाद कैश काउंटर में रखें करीब ₹1.24 लाख निकाल कर हथियार लहराते हुए भाग निकले. जिसके बाद सीएससी पर अफरा तफरी मच गई. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस घटना के बाद सीएसपी संचालक ने बताया कि तीन युवक उनके सीएससी पर पहुंचे थे. जिसमें से एक ने ₹8000 निकालने की बात कही.

वह उसकी प्रक्रिया कर रहा था. उस बीच उन लोगों ने सीएससी पर खड़ी कुछ बच्चियों को धक्का देखकर उनके कर्मचारी के ऊपर गिरा दिया. जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक उन लोगों ने पिस्तौल निकाल कर कर्मचारी और संचालक के ऊपर तान दिया. जिसके बाद कैश काउंटर से रुपए निकालने के बाद उनका लैपटॉप पटककर तोड़ दिया और दोनों का मोबाइल लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़