हत्या कांड का महज 08 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

हत्या कांड का महज 08 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK- सारण जिला के अवतारनगर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से मारकर एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. वही इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन अवतार नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बड़ागोपाल रेलवे स्टेशन से पश्चिम करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सरयु राय के गेहूं के खेत के सामने गाछी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु घटनास्थल पर पहुनचने के उपरांत पाया गया कि एक शव उक्त स्थल के पास पड़ा हुआ है.

Add

अग्रेतर कार्रवाई के क्रम में उक्त शव की शिनाख्त अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला निवासी जगनारायण राय के 32 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ छेछड़ा के रूप में की गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया और घटनास्थल की जांच FSL टीम द्वारा करायी गयी. इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड सं0-66/25 बी०एन०एस० दर्ज की गयी है. तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. जिनके खिलाफ अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला निवासी प्रेमचन्द महतो उर्फ दहारी महतो एवं जितेन्द्र महतो शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व से अवतार नगर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का सामान, फायर एक्सटिंग्विशर एवं कपड़ा बरामद किया गया है. छापामारी टीम में मुफ्फसिल अंचल पु०नि० अशोक कुमार, अवतार नगर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० मतीन अहमद एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार एवं अवतारनगर थाना के अन्य कर्मी शामिल थें.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़