CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगर थाना अंतर्गत साढा ढाला स्थित खनुआ नाला में बोरे में भरकर फेंके गए शव को देखकर सनसनी फैल गई. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खनुआ नाला से बोरे को निकाला गया तो उसमें से एक युवक का शव बरामद किया गया. काफी प्रयास के बाद भी उस युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. जिसके शरीर पर जख्म के निशान है. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर खनुआ नाला में फेंका गया था ताकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाए.
अब पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस मामले में पूछे जाने पर नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि साढा ढाला स्थित खनुआ नाला से बोरे में भरकर फेंके गए 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. मामला हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बोरे में भरकर फेंके जाने का है. फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.