GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में बीते 5 फरवरी को हत्या कर फेंके गये युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है. वहीं उस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें मृत युवती के प्रेमी का भाई भी शामिल है. मृत युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरेरी गांव निवासी उमाशंकर यादव की पुत्री सोनी यादव के रूप में की गई. इस मामले का खुलासा करते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बलुआडीह गांव निवासी गुलशन यादव, पवन कुमार एवं चंदन कुमार है.
जिनके पास है एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में एस आई टी का गठन कर मामले का उद्भेदन किया गया है. जिसमें गुलशन यादव के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया है कि सोनी यादव उसके बड़े भाई रमेश यादव / राज का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसके भाई का पीछा नहीं छोड़ रही थी. जिसको लेकर उसके द्वारा साजिश के तहत 3 फरवरी की रात गोपालगंज जिले के सालेहपुर के पास दोनों को बुलाया गया था. जहां उसके द्वारा अपने साथियों से मिलकर सोनी की हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था.