ह’त्या के बाद फोन कर घर वालों को बताया ; पत्नी को घर से बुला खेत में ले जाकर धा’रदार ह’थियार से ग’ला रे’तकर भाग गया गोपालगंज

ह’त्या के बाद फोन कर घर वालों को बताया ; पत्नी को घर से बुला खेत में ले जाकर धा’रदार ह’थियार से ग’ला रे’तकर भाग गया गोपालगंज

CHHAPRA/GOPALGANJ DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पति ने पत्नी को साथ ले जाकर चंवर में धारदार हथियार से हत्या कर दिया है. जिसके बाद वह अपने घर गोपालगंज फरार हो गया है. मृत महिला गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत भटौली गांव निवासी सोनू मुसहर की 27 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बताई गई है, जो कि अपने मायके सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहर टोली में पति के साथ रहती थी.

 

उसका पति मजदूरी करता है. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को देर रात्रि उस समय हुई जब जब सोनू के घर वालों ने गोपालगंज से उन्हें फोन किया कि मुन्नी देवी का की हत्या के बाद सोनू उसके शव को चंवर में फेंक भाग गया है. इस सूचना के बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं आज सुबह मुन्नी देवी का शव चंवर से बरामद किया गया है. उसके सिर पर और गले पर धारदार हथियार के निशान है. इस मामले में पीड़ित महिला के भाई और बहन ने बताया कि मुन्नी देवी से शादी के बाद सोनू पत्नी संग उनके घर पर ही रहता था.

बीती देर संध्या मुन्नी देवी को उसका पति बुलाकर खेत की तरफ ले गया था. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि उसे ले जाकर वह उसकी हत्या कर फरार हो जाएगा. वही पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वही मुन्नी देवी की हत्या के बाद उसका पति सोनू फरार हो चुका है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़