हत्या से आक्रोशित लोगों ने नगर थाना का किया घेराव ; एसडीपीओ ने दिया आश्वासन, छापेमारी जारी

हत्या से आक्रोशित लोगों ने नगर थाना का किया घेराव ; एसडीपीओ ने दिया आश्वासन, छापेमारी जारी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावां प्रोफेसर कॉलोनी में बकाया रुपया मांगने के विवाद में बीती शाम चाकू घोंपकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसकी मौत पटना में उपचार के दौरान होने के बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर छपरा पहुंचे और नगर थाना के समक्ष शव रखकर थाना का घेराव कर दिया. जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे, लेकिन वे लोग एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. फलस्वरूप उनके द्वारा इस घटना की सूचना एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष को दी गई.

जिनके निर्देश पर एसडीपीओ-1 राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा अपराधियों की शीध्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया और परिवार वाले शांत हुए. उस दौरान करीब एक घंटे तक थाना के समक्ष सड़क पर दर्जनों लोग डटे रहे. जिसके उपरांत नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद प्रशासनिक स्वीकृति लेकर देर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Add

बताते चलें कि बीती संध्या नगर थाना क्षेत्र के दहियावां, सिया मस्जिद मोहल्ला निवासी रामचंद्र राय के पुत्र सुरेश राय रुपए के लेनदेन को लेकर दहियावां प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अभय ओझा के घर गये थे, जहां विवाद के बाद उन्हें चाकू घोंपकर गंभीर से जख्मी कर दिया गया, जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया. पटना में ऑपरेशन के उपरांत कुछ पल में ही उनकी मौत हो गई और परिजन आक्रोशित हो गए. जिसके बाद शव लेकर छपरा नगर थाना पहुंचे और थाना के बाहर शव रखकर थाना का घेराव किया. वही नगर थाना अध्यक्ष एवं एसडीपीओ के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़