ह’त्या या कुछ और : ला’पता युवक का कुएं से बरामद किया गया श’व ; जांच में जुटी

ह’त्या या कुछ और : ला’पता युवक का कुएं से बरामद किया गया श’व ; जांच में जुटी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवरी कुंवर टोला गांव स्थित कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान शिवरी कुंवर टोला गांव निवासी शिवजी कुंवर के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार उर्फ भूअर के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वही इस घटना की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि युवक विदेश जाने वाला था. उसी दौरान 25 जनवरी की रात में चार चक्का वाहन से पहुंचे लोगों ने उसको चार चक्का वाहन में बैठा कर ले गये.

तब उन्होंने समझा कि वह विदेश जाने वाला था तो उसी कार्य के सिलसिले में गया होगा. वहीं बुधवार को घर से थोड़ी ही दूरी पर बासवाड़ी में कुएं के अंदर उसका शव पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गंध फैलने पर जब कुएं के अंदर देखा गया तो शव दिखा. जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़