CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र में बीते जुलाई महीने में एक युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने उस हत्या के नामजद मुख्य अभियुक्त को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ मनीष कुमार बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बीते जुलाई माह में अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा टार्जन कुमार उर्फ छोटु की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक देने की घटना कारित की गई थी. उस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर डोरीगंज थाना कांड सं0-165/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में भी इस कांड में 01 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुनः तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ मनीष कुमार को हरियाणा राज्य के बहल थाना से गिरफ्तार किया गया है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह, डोरीगंज थाना प्रभारी पु०अ०नि० प्रवेश कुमार, पु०अ०नि० मनीष कुमार, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना ईकाई से शामिल थे.