हत्यारों की गिरफ्तारी को ले ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ; पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

हत्यारों की गिरफ्तारी को ले ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ; पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह की अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में अबतक हत्यारों की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सतजोड़ा बाजार पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घटना से आक्रोशित आसपास के गांवों से सतजोड़ा बाजार पर जुटे ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. उस दौरान बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. जाम के कारण लखनपुर बंगराघाट मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी.

सड़क जाम की सूचना पर वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह सतजोड़ा बाजार पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पुलिस की लापरवाही ने सुरेश सिंह की जान ले ली है. अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो सुरेश सिंह की जान बचायी जा सकती थी. इस बीच सूचना पाकर डीएसपी मशरक अमरनाथ, मशरक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं पानापुर एवं तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष स्थानीय थानाध्यक्ष पर जातिवाद करने जैसे संगीन आरोप लगाए. युवराज सुधीर सिंह ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि 24 घंटे के अंदर हत्यारो की गिरफ्तारी नही होती है तो पानापुर थाने पर प्रदर्शन किया जाएगा. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद लगभग पांच घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.

Loading

63
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़