
CHHAPRA DESK – हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर आज सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आहुत की गई. बैठक के दौरान सभी सदस्यों से एक-एक कर विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर फीडबैक एवं आवश्यक सुझाव प्राप्त किया गया. वहीं सभी अमल योग्य सुझावों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही गई. शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इसे मनाने का भरोसा दिलाया. वहीं विधिव्यवस्था से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी त्वरित रूप से प्रशासन के साथ साझा करने को कहा गया.

बताया गया कि उक्त अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सतत रूप से सजग एवं सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक एवं अफवाहजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े रहे
![]()

