CHHAPRA DESK – सारण के अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के सबलपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ पांच अज्ञात शराबियों द्वारा शराब के नशे में मारपीट के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस संबंध में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ रूची मिश्रा द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी को आवेदन देकर बताया गया है कि बीते दिन में 12 बजे पांच की संख्या में अज्ञात शराबियों द्वारा अचानक सेंटर के अंदर आकर मारपीट किया जाने लगा.
जिसका विरोध करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धारदार हथियार, लाठी, डंडा, रॉड एवं ईट-पत्थर से मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया. जिस कारण काफी जख्मी हो गई. इसके बाद फिलहाल उनका उपचार पटना के मच में चल रहा है. वहीं इस संबंध में सोनपुर के एमओआईसी डॉ हरि शंकर चौधरी ने कहा कि सबलपुर स्थित एच डब्ल्यू सी की सी एच ओ रुचि मिश्रा के आवेदन के आधार पर स्थानीय सोनपुर थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर अज्ञात पांचों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार करने की मांग की गई हैं.
थाना में दिए गए आवेदन में सीएचओ रुचि मिश्रा के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान है. सेंटर में उन्हें अकेली देख कर गलत नीयत से जबरदस्ती मारपीट किया गया है. हालांकि शोरगुल सुनकर राहगीरों के द्वारा सेंटर पर पहुंच किसी तरह बचाया गया.घटना की सूचना मिलने पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कई
अधिकारी पहुंच कर जख्मी महिला स्वास्थ्य अधिकारी रुचि मिश्रा से मिल कर घटना की जानकारी ली गई. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना रेफर कर दिया गया है. क्योंकि सिर में गंभीर चोट लगी हुई है. हालांकि इसकी सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, सारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर और सिविल सर्जन को भी दी गई है.