हाईवे पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली ; मौत के बाद मातम

हाईवे पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली ; मौत के बाद मातम

SIWAN DESK –   बिहार के सिवान जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला सिवान जिला के बड़हरिया स्टैंड के समीप की है. मृत युवक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी संजय साह के रूप में हुई है. जो कि सिवान जिला अंतर्गत बस स्टैंड के समीप बैग की दुकान चलाता था और बीते शुक्रवार की संध्या दुकान बंद करने के बाद कहीं जा रहा था. उसी बीच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उसका शव बीती देर रात बाइपास रोड से बरामद किया गया है. गोली मारकर उसकी हत्या की बात बताई जा रही है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दिया है. इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि संजय शुक्रवार की सुबह 11 बजे घर से निकला था. दोपहर तक उनसे बात हुई, लेकिन शाम को फोन नहीं उठाने पर परिवार चिंतित हो गया. बाद में एक राहगीर के फोन से घटना की जानकारी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक को दो गोली मारी गई है, पुलिस जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़