CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार से उमधा की तरफ जाने वाली नव निर्मित फोरलेन बाईपास पर रिविलगंज थाना पुलिस गश्ती दल ने चेकिंग के क्रम में दो अपराधियों को हथियार व लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला निवासी अजीत कुमार तथा मोहब्बत परसा निवासी मनीष कुमार उर्फ मनी के रूप में की गई है. इस संदर्भ में सदर डीएसपी राज किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि टेकनिवास उमधा लाइन फोर लेन पर इन दिनों लूट की घटना काफी घटना बढ़ गई थी.
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम व जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने चेकिंग के क्रम में दोनों को रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया है. वही पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चाकू, व लूट में प्रयुक्त काला ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों फोरलेन पर चलने वाले राहगीरों से कई लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. वही हिरासत में लेकर शख्ती से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वाय से 13256 रुपए व मोबाइल की लूट,
मांझी के ताजपुर में पेट्रोल पंप से पचास हज़ार की नकद व जलालपुर में राहगीर से 2500 रुपये व मोटरसाइकिल की लूट में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों पर रिविलगंज, मांझी, व दाउदपुर सहित अन्य थानों में कई लूट व चोरी के मामले दर्ज है. छापामारी टीम में पुअनि आरती कुमारी, प्रपुअनि राहुल कुमार श्रीवास्तव, रविरंजन कुमार, सुशील पासवान, संतोष कुमार व तकनीकी शाखा के विकाश कुमार शामिल थे.