CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव गांव स्थित बगीचे में एक व्यक्ति का शव पेड़ के सहारे फंदे से लटकते हुए पाया गया. अब यह जांच का विषय है कि मामला आत्महत्या का है यह हत्या का. फिलहाल पुलिस और एफ एस एल टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. जब ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटक रहे शव पर पड़ी तो यह बात आग की तरह गांव में फैल गई. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान हिमाचल प्रदेश के निवासी 40 वर्षीय डिंपल के रूप में की गई. जिसकी शादी सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव गांव में हुई थी. इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने ससुराल में नरांव आया था.
आज सुबह उसका शव गांव के बगीचे में पेड़ से लटकते हुए पाया गया है. वहीं सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को फंदे उतार कर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वही इस घटना को लेकर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर एफ एस एल टीम भी बुलाया गया है. फिलहाल एफ एस एल टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां से सैंपल कलेक्ट कर रही है. जिसके बाद ही पता चल सकेगा की मामला आत्महत्या का है या हत्या का. फिलहाल जांच जारी है. समाचार प्रेषण तक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.