ARRAH DESK – भोजपुर जिले के नवादा थाना और गजराजगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका बैजू नगर के पास हथियारबंद अपराधियों में हिंदू जागरण मंच के जिला संपर्क प्रमुख को गोली मार दी. इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. गजराजगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका बैजू नगर के पास हथियारबंद अपराधियों में हिंदू जागरण मंच के जिला संपर्क प्रमुख को गोली मार दी. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
वहीं युवक को गोली बाएं हाथ में लगी है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जख्मी से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं जख्मी युवक नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन स्थित राम प्रवेश पांडेय के 24 वर्षीय पुत्र पवन सत्यार्थी है. घटना को लेकर पवन ने बताया कि दिन दिन पूर्व चंदवा स्थित चाय दुकान पर एक स्टाफ से किसी दूसरे का विवाद हुआ था. जिसमें वे बीच बचाव करने के लिए गए थे. उसके बाद एक और युवक के साथ रामनवमी के दिन भी विवाद हो गया था.
उसी दिन से पवन स्त्यार्थी को जान से मारने की धमकी युवक के द्वारा दी जा रही थी. तभी आज बुधवार को शादी समारोह में जाने के दौरान बाइक से पीछा कर बाइक को रुकवाकर गोली मार दी।पवन ने बताया कि शादी में जिले के पीरो गांव के तरफ जाना था. जिसे लेकर वो अपने मित्र अभिषेक के यहां जगजीवन हाल्ट (बैजू नगर) गए थे, उसके बाद वो अपने मित्र से बात कर लौट रहे थे की शादी में चलोगे न, तभी लौटने के दौरान दो बाइक पर चार युवक पहुंचे और गलाई गलौज के बाद मोबाइल छीनकर गोली मार दी.
पुलिस पूछताछ में जुटी
इस घटना में पवन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर दो लोगों ने गोली मारने की धमकी दी थी. अब मुझे उन्हीं दोनों लोगों पर शक है. हालांकि पवन ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. दूसरी तरफ जख्मी द्वारा दिया हुए बयान के अनुसार पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर सकती है.