“हिट एंड रन” कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ट्रक चालकों का आक्रोश जारी ; जिले के अनेक क्षेत्रों में सड़क पर टायर ज’लाकर चालकों ने किया प्रदर्शन

“हिट एंड रन” कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ट्रक चालकों का आक्रोश जारी ; जिले के अनेक क्षेत्रों में सड़क पर टायर ज’लाकर चालकों ने किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – केंद्र सरकार के “हिट एंड रन” कानून के विरोध में ट्रक चालकों का आक्रोश दूसरे दिन भी जारी रहा. छपरा में ट्रक चालकों ने उस कानून का विरोध करते हुए सुबह से ही मेहिया-बसाढी रोड, मेथवलिया चौक, छपरा-मांझी एन एच-19 एवं तेनुआ गांव के समीप सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस घंटो मशक्कत के बाद चालकों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया. हालांकि फिलहाल कुछ जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन अभी भी जारी है.

जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप्प है. ट्रक ड्राइवर सड़क पर उतर आए हैं. ड्राइवरों की यूनियन ने इस कानून का विरोध किया है. उन्होंने बताया कि कैसे ये कानून उनके लिए संकट बन जाएगा. इस नये कानून को लेकर जगह-जगह विरोध शुरू हो गया है. केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन मामलों को लेकर लाए गए नए कानून का ट्रक चालकों ने विरोध शुरू कर दिया है. ड्राइवरों की मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले.

ऐसा नहीं होने पर ड्राइवर स्टेयरिंग छोड़ हड़ताल करने मजबूर होंगे ड्राइवरों के अनुसार एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं. प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने बताया कि घटना के बाद मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ ड्राइवरों को मारपीट करने सहित कई बार जान तक ले लेती है. वहीं दसरी ओर सरकार द्वारा जो जर्माना और सजा का प्रावधान है, वह जायज नहीं है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़