हीट वेब से एक अधिवक्ता की मौ’त ; अधिवक्ताओं ने कहा कोर्ट से घर जाने के दौरान अचानक सड़क पर गिरे

हीट वेब से एक अधिवक्ता की मौ’त ; अधिवक्ताओं ने कहा कोर्ट से घर जाने के दौरान अचानक सड़क पर गिरे

CHHAPRA DESK – छपरा में हीट वेव के कारण आए दिन किसी-न-किसी की मौत हो रही है. आज एक अधिवक्ता की मौत कोर्ट से घर जाने के दौरान रास्ते में हो गई. उनके सहकर्मी अधिवक्ताओं ने बताया कि कोर्ट से घर जाने के दौरान अचानक सड़क पर गिरे और वे लोगों ने पानी पिलाकर उन्हें छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना अधिवक्ताओं के द्वारा उनके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद उनके घर वाले सदर अस्पताल पहुंचे और रोना-पीटना लग गया.

मृत अधिवक्ता की पहचान सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत नंदनपुर गवंद्री गांव निवासी स्वर्गीय भूलन सिंह के 59 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं अधिवक्ताओं ने इस घटना के थाना सूचना थाना पुलिस को दी. जिसके बाद उनके बयान पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. इस मामले में उनके सहकर्मी अधिवक्ता जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि वे लोग कोर्ट काम समाप्त करने के बाद घर जा रहे थे,

 

तभी रास्ते में अधिवक्ता अशोक सिंह अचानक गिर पड़े और उन्हें उठकर पानी पिलाया गया. वहीं स्थिति बिगड़ते देख उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देखते ही देखते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. अधिवक्ताओं का कहना है कि लू लगने के कारण ही उनके साथी अधिवक्ता की मौत हुई है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़