CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सर्वाडीह गांव में विद्युत पोल में धारा के प्रवाहित होने से खेत में काम कर रहा छात्र झुलसकर अचेत हो गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उसे बचाने के क्रम में उसके छोटे भाई को भी झटका लगा है. मृत छात्र जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सर्वाडीह गांव निवासी बच्चा राय का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित बीए पार्ट 2 का छात्र था. खेत में धान की रोपनी के दौरान वह भी गया था, जहां खेत में से होकर गुजर रहे विद्युत पोल के संपर्क में आने के साथ उसे करंट का तेज झटका लगा और वह पोल में सट गया.
उस दौरान उसका चचेरा छोटा भाई बिट्टू बचाने गया तो उसे झटका लगा और वह फेंका गया, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं अचेत अवस्था में अमित को सलर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में पोस्टमार्टम के दौरान बिट्टू के पिता ने बताया कि खेत में धान की रोपनी चल रही थी. घर के सभी लोग खेत पर गए थे. इस दौरान खेत से गुजर रहे विद्युत पोल के संपर्क में आने से अमित की मौत हुई है.