CHHAPRA DESK – सारण में हीट स्ट्रोक के कारण लगातार मौतें हो रही है. आज भी शहर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में 6 लोगों की जान की हीट स्ट्रोक के कारण गई है. जिसमें तीन लोग स्टेशन एवं ट्रेन में मृत पाए गए हैं. छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह कॉलेज के समीप लू लगने से एक मजदूर की मौत मौके पर हो गई. सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला निवासी स्व शिवजन्म राय के पुत्र अवधेश राय के रूप में की गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रतिदिन की भांति मजदूरी कर अपने घर जा रहा था, तभी गर्मी को लेकर उसकी मौत हो गयी है.
वहीं, बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के माल बाजार निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र उमेश दास की मौत छपरा से बनियापुर जाने के दौरान रास्ते में हो गई. बताया जा रहा है कि वह परिवार संग अपने पैतृक आवास बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव जा रहे थे. तभी जलालपुर पहुंचने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और जब तक उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई.
जबकि, तीसरी घटना में सोनपुर पहुंचने के दौरान ट्रेन में एक यात्री की मौत हुई है. जिसके बाद उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के धर्मपुर वार्ड नंबर 9 रामपुर हरि गांव निवासी जमीर अंसारी के 40 वर्ष के पुत्र निजाम अंसारी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि लू लगने के कारण ट्रेन में उनकी स्थिति बिगड़ी और उनके द्वारा फोन कर घर वालों को इसकी सूचना दी गई. लेकिन, सोनपुर पहुंचे-पहुंचते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
लू लगने से तीन अज्ञात की हुई मौत
सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लू लगने से तीन अन्य लोगों के भी मौत हुई है. जिनके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 के समीप 55 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की लू लगने से मौत हुई है तो वहीं प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर 40 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत भी लू लगने के कारण हुई है.जबकि अचेत अवस्था में एक व्यक्ति को राहगीरों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देखते ही देखते उसकी भी मौत हो गई. उसकी मौत का कारण भी लू लगना बताया जा रहा है. इस प्रकार छपरा में आज भी लू लगने के कारण आधा दर्जन मौतें हुई हैं.