CHHAPRA DESK – बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा एवं जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी सिंह द्वारा आदेशित जिले के चिन्हित हॉट स्पॉट एवं प्रवासियों के बीच एच आई भी एवं सिफीलिस के रोक थाम हेतु परामर्श एवं जांच कार्य चलाया जा रहा है. यह अभियान 18 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा. जिस क्रम में आज लहलादपुर के जनता बाजार में कैंप किया गया. जिसमें 252 पुरुष तथा 151 महिला का परामर्श एवं जांच का कार्य किया गया. जिसमें एक पुरुष एच आई भी संक्रमित पाया गया, जिसे सदर अस्पताल छपरा में टेस्ट एवं दवा के लिए रेफर कर दिया गया. जनताबाजार के उच्च जोखिम समूह के बीच भी घर घर जा कर जांच कार्य किया गया.
जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर सह यौन रोग परामर्शी अभय दास ने बताया कि अभी तक सदरप्रखंड के मगाइडीह, डोरीगंज, भगवानबाजार, जलालपुर, गड़खा प्रखंड के मीठेपुर, कसीना, पिरारी, मढ़ौरा प्रखंड के गौर एवं नरहरपुर में कैंप का आयोजन किया जा चुका है. जिसके अंतर्गत 2078 महिला पुरुष एवं गर्भवती का जांच किया गया. जिसमें 13 एच आई भी एवं 5 सिफीलिस के नए रोगी मिले है. जिनका दवा सदर अस्पताल के ए आर टी केंद्र से शुरू करवा दिया गया है.
सादर अस्पताल के वरीय परामर्शी उर्मिला कुमारी ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत सरकार के 1st 95 का टारगेट पूरा हो अर्थात 95% जनसंख्या को अपना एच आई भी एवं सिफीलिस का स्टेटस मालूम हो जाये.
डी आर पी प्रवीर सिन्हा ने बताया कि आगे के क्रम में 24 एवं 25 मार्च को मांझी प्रखंड के मियापट्टी, ताजपुर, दाऊद पुर, कोहरबाजार, 26 मार्च को दिघवारा प्रखंड के इस्माइला, शीतलपुर, 27 मार्च को नगरा प्रखंड के खैरा, कादीपुर एवं 28 मार्च को एकमा प्रखंड के रसूलपुर तथा पारसगढ़ में सुनिश्चित है.
¸