होली का रंग हुआ भंग : सड़क हा’दसे में युवक की मौ’त के बाद मचा कोहराम

होली का रंग हुआ भंग : सड़क हा’दसे में युवक की मौ’त के बाद मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की. वही मृत युवक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के नेमपुरी के टोला निवासी राधेश्याम यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई. इस सूचना के मिलते ही परिवार वालों में मातम छा गया और होली के रंग में भंग पड़ गया.

इस घटना की सूचना वहां पहुंचे घरवालों के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि होली त्योहार को लेकर वह युवक बाइक से किसी दोस्त के घर जा रहा था, तभी गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण वह बाइक से फेंका गया और अनियंत्रित वाहन ने उसके सिर को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों के होली के रंग में भंग पड़ गया और रंग-गुलाल की जगह मातम फैल गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़