होली के दिन किशोरी ने विषपान कर जीवन लीला कर ली समाप्त ; सुबह कमरे में मिली लाश

होली के दिन किशोरी ने विषपान कर जीवन लीला कर ली समाप्त ; सुबह कमरे में मिली लाश

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव आज उसके कमरे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बीती रात्रि वह विषपान कर सो गई थी. सुबह में जब नहीं उठी तो घर वालों उसे उठाने कमरे में गये तो उसे मृत पाया. मृत किशोरी जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी स्व सुनील नट की 17 वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी उर्फ गबदी बताई गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं मौके पर पहुंची पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के परिवार वालों ने बताया कि उसके द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया गया है जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब जांच के बाद यह पता चलेगा कि किशोरी ने किस वजह से विषपान किया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़