PATNA DESK – राजधानी पटना में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं सरकार भी कड़े कदम उठा रही है. इन सबके बावजूद क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज का है, जहां प्रोफेसर कॉलनी में बीती रात अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रॉपर्टी डीलर की पहचान कुम्हरार स्थित बजरंगपुरी निवासी 35 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है.पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या:
हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसपी सारथ एसआर, सुलतानगंज थाना प्रभारी समेत कई थाना अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एएसपी ने बताया कि नीरज जमीन का व्यवसाय करते थे. साथ ही उनकी हत्या किस कारण से हुई है, इसकी जांच की जा रही है.”पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
घटनास्थल से कई खोखा बरामद
गौरतलब है कि इन दिनों राजधानी पटना में अपराधियों का कहर इस कदर है कि प्रतिदिन लूट, हत्या,डकैती जैसे कई संगीन अपराध हो रहे हैं. फिलहाल एएसपी सारथ एसआर ने कहा कि हत्यारे जो भी हो उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है.