होने वाली थी शादी : बंगरा घाट पुल से सेल्फी लेने के दौरान गंडकी नदी में गिरी ; शव मिलते ही मचा कोहराम

होने वाली थी शादी : बंगरा घाट पुल से सेल्फी लेने के दौरान गंडकी नदी में गिरी ; शव मिलते ही मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   छपरा-गोपालगंज के जोड़ने वाले गंडकी नदी पर बने बंगरा घाट पुल पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवती नदी में गिर गई. काफी खोजबीन के बाद देर शाम तक उसका शव नदी से बरामद किया गया. शव की पहचान के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवती सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत चिंतामनपुर गांव निवासी ललन कुमार की 18 वर्षी पुत्री आरती कुमारी बताई गई है. बताया जाता है कि उसकी शादी तय हो गई थी. छठ पर्व को लेकर काफी लोग गंडकी नदी पर पहुंचे थे.

उस दौरान बंगरा पुल पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान वह युवती पुल से नीचे नदी में जा गिरी. जिसके बाद उसकी खोजबीन प्रारंभ की गई. बीती देर शाम तक उसका शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पानापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़