CHHAPRA DESK – छपरा शहर के होटल पैशन में गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से करीब देढ़ दर्जन युवक एवं युवतियों को हिरासत में लिया है. ताज्जुब की बात यह है कि उन युवक और युवतियों का होटल के रजिस्टर में कहीं कोई एंट्री नहीं था. जिसके कारण यह पूरा मामला संदेहास्पद बना हुआ है. वैसे इनमें अधिकांश लड़के लड़कियां शहर के ही रहने वाले हैं. वही स्थिति को भांपते हुए होटल संचालक और मैनेजर वहां से भाग निकलने में सफल रहे.
जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने उस होटल से बिना एंट्री के करीब डेढ़ दर्जन लड़के-लड़कियों को बरामद किया. जिन्हें थाना ले जाकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. बता दे कि यह होटल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार वीआईपी लेन में स्थित है. हालांकि इस मामले में थाना पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. लेकिन, भगवान बाजार थाना पुलिस ने पैशन होटल से करीब 10-12 युवकों एवं युवतियों को अलग-अलग कमरों में रखकर उनसे पूछताछ कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकती है. वही, इस मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सभी लोग बालिग हैं.