CHHAPRA DESK – सारण जिला पुलिस ने जिले के मढौरा अनुमंडल क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किये जाने का खुलासा किया है. जिसके बाद होटल को सील करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदित्य होटल के मैनेजर दीपक कुमार के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार सह थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर मढ़ौरा थानान्तर्गत स्थित आदित्य होटल पर छापामारी किया गया, जिसमें 06 युवक एवं युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.
उसमें से 03 युवक एवं 01 होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं०- 595/24 दर्ज किया गया है. इसी कड़ी में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त होटल को सील किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तरैया थाना क्षेत्र के डेवढी पूरब टोला निवासी दीपक कुमार, मढौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी रूस्तम, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां गांव निवासी सरोज कुमार एवं अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह शामिल हैं. जिनके पास से मोटरसाईकिल-04, मोबाइल-04, कॉन्डम-08 पीस, नगद राशि-7500 जब्त किया गया है. टीम में शामिल
श्री राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नवीता रानी, पु०अ०नि० रामाशीष सिंह, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, स०अ०नि० सुमन कुमार, स०अ०नि० ब्रजभूषण प्रसाद, स०अ०नि० अरूण कुमार, स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, स०अ०नि० अवधेश कुमार मंडल, पी०टी०सी० शत्रुधन कुमार एवं मढ़ौरा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.