होटल व रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हो रहा डोमेस्टिक गैस का इस्तेमाल ; लग रहा राजस्व का चूना

होटल व रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से हो रहा डोमेस्टिक गैस का इस्तेमाल ; लग रहा राजस्व का चूना

CHHAPRA DESK – सारण जिले के होटल व रेस्टोरेंट में डोमेस्टिक गैस का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है, जिससे राजस्व की क्षति हो रही है. शहर के अलग-अलग गैस एजेंसी का कहना है कि होटल व रेस्टोरेंट एवं अन्य कमर्शियल व्यवसायी डोमेस्टिक गैस का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं. इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. प्रशासन द्वारा होटल रेस्टोरेंट इत्यादि पर नियंत्रण नहीं रहने से धड़ल्ले से होटल और रेस्टोरेंट संचालक कमर्शियल के बजाय डोमेस्टिक गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस पर नियंत्रण करना आवश्यक है. इस संबंध में भारतगैस ओम एंटरप्राइजेज के संचालक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट में कमर्शियल गैस की वजह डोमेस्टिक गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जिससे सरकार को प्रति वर्ष लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानो में डोमेस्टिक के बजाय कमर्शिकल गैस कनेक्शन का इस्तेमाल करें. इसके लिए प्रशासन को भी आगे आना होगा. जिला प्रशासन इस ओर अविलंब कदम उठाये ताकि सरकारी राजस्व का नुकसान होने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि ठेला पर चाट की दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसाईयों के लिए अब गैस एजेंसी के द्वारा कमर्शियल छोटा सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वह अपने वितरक से कमर्शियल छोटा गैस सिलेंडर लेकर ही इस्तेमाल करें.

Loading

54
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़