CHHAPRA DESK – छपरा शहर के हवाई अड्डा मैदान पर एचपीएल का उद्घाटन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के ऑनर वरुण प्रकाश राजा ने किया. उद्घाटन समारोह में पहुंचते ही आयोजन समिति व स्थानीय युवाओं के द्वारा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वरुण प्रकाश ने में फाइनल मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया. उद्घाटन के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
वरुण प्रकाश ने कहा कि जीवन में जितना महत्वपूर्ण पढ़ाई है उतना ही खेल है. पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। छपरा शहर में लगातार खेल का आयोजन किया जाता है. सीमित संसाधनों में भी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का लोहा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बनवाया है. मेरी ओर से जितनी कोशिश होती है इतना करता हूं कि खिलाड़ियों का हौसला बना रहे. अपने जिले से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जब खिलाड़ी प्रकार एवं पदक हासिल करते हैं तो गर्व की अनुभूति होती है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में तो मैं अब आया हूं लेकिन शुरू से ही ऐसे आयोजनों में शामिल होता रहा हूं. छपरा सारण की जनता अगर भविष्य में मुझे मौका देती है तो खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ बेहतर करने की कोशिश करूंगा. खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना बेहद जरूरी होता है जिसको लेकर छपरा में बेहतर व्यवस्था की जरूरत है. जब खिलाड़ी बिना बेहतर अभ्यास के बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें जब अभ्यास करने का उचित व्यवस्था दिया जाएगा तो वह शहर एवं जिले का नाम रोशन करेंगे.
एचपीएल फाइनल मैच अमरेश इलेवन एवं बेदर्दी इलेवन के बीच खेले गए। अमरेश इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन की पारी प्रियांशु ने खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के भी लगाए. 16 ओवर में 186 रन का पीछा करने उतरी बेदर्दी इलेवन ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. निर्णायक के रूप में उमेश कुमार सरोज राय ने अहम् भूमिका निभाई एवं आयोजन कर्ता जीवन आयु, पंकज यादव, विक्की यादव और रोहित राय थे.