Hulchal Breaking : छपरा में अपराधियों ने हथियार के बल पर विभा गैस एजेंसी के कर्मी से डेढ़ लाख लूटे

Chhapra Desk छपरा जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी आए दिन कहीं ना कहीं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है. साफ शब्दों में कहा जाए तो छपरा में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आज भी छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा-डोरीगंज स्थित सेहरिया पुल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने विभा गैस एजेंसी कर्मी से हथियार के बल पर ₹1.5 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है.

इस मामले में विभा गैस एजेंसी के कर्मी राजेश सिंह ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनके द्वारा गड़खा थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर गड़खा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभा गैस एजेंसी का कार्यालय छपरा शहर में नगरपालिका चौक के समीप स्थित है. जबकि उनका एक गोदाम विशुनपुरा मौजा गांव पर स्थित है.

जहां से रुपए लेकर छपरा कार्यालय आने के दौरान अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित कर्मी राजेश सिंह ने हलचल न्यूज को बताया कि वह गैस एजेंसी की गाड़ी से गोदाम से सेल के रुपए लेकर छपरा कार्यालय के लिए चले थे. इसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत सेहरिया पुल के समीप एक बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल के बल पर उनसे रुपयों से भरा थैला लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.

जब तक उनके द्वारा शोर मचाया जाता तब तक अपराधी नजरों से ओझल हो चुके थे. जिसके बाद उनके द्वारा इस मामले की शिकायत गड़खा थाना को की गई है. उनके द्वारा अपने फर्द बयान में हथियार के बल पर ₹1.5 लाख लूटे जाने की बात बताई गई है. वहीं गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़